
DIGITAL COMPUTER INSTITUTE SIKANDARPUR BALLIA
डिजिटल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट सिकन्दरपुर बलिया उत्तर प्रदेश

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त
रजिस्ट्रेशन संख्या SA6416541
आज का युग कंप्यूटर का युग है ।
आज कंप्यूटर के द्वारा ही वैश्विक स्तर पर निजी , सार्वजनिक एवं सरकारी क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है ।
इसलिए आज कंप्यूटर का ज्ञान होना प्रत्येक छात्र/छात्राओ के साथ प्रत्येक मनुष्य के लिए नितान्त आवश्यक हो गया है ।
वैसे तो
भारत मे कंप्यूटर क्राँति 1995 ईं० के बाद आई जिसके बाद कंप्यूटर सीखने और इसके उपयोग करने वाले लोगो की संख्या में वृद्धि भी हुई ।
लेकिन आज इकीसवीं सदी 2020 - 21 में भी छोटे शहरो/ कस्बों,सूदूर ग्रामीण इलाकों में कंप्यूटर शिक्षा और इसके मूूलभूत ज्ञान का अभाव है लोग कंप्यूटर और इसके ज्ञान से दूर है ।
कंप्यूटर के इसी मूलभूत ज्ञान और शिक्षा के अभाव को दूर करने के लिए तथा छात्र/छात्राओं को गुणवता पूर्ण
बेहतर कंप्यूटर का ज्ञान देने के लिए तथा उनकी अकांक्षाओ को पूरा करने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमने DIGITAL COMPUTER INSTITUTE की स्थापना सिकंदरपुर के ( बस स्टेेेशन ) के समीप
किया है जिसका उद्देश्य छोटे/शहरो, कस्बो तथा ग्रामीण परिवेश से आने वाले वंचित छात्र / छात्राओं को समान अवशर और राष्ट्र स्तर के सही व उचित कंप्यूटर शिक्षा व मार्गदर्शन देेंना है । जिससे वह राष्ट्र निर्माण में कदम से कदम मिला कर चल सके तथा भारत के प्रधानमंत्री के DIGITAL INDIA , SKILL INDIA , MAKE IN INDIA के सपने को साकार कर सके ।
धन्यवाद
आप का अपना
सोनू सर
8808898735